सड़क हादसे में दो युवक घायल,तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर हुई अनियंत्रित : NN81

Notification

×

Iklan

सड़क हादसे में दो युवक घायल,तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर हुई अनियंत्रित : NN81

25/06/2024 | June 25, 2024 Last Updated 2024-06-24T19:33:58Z
    Share on

 सड़क हादसे में दो युवक घायल,तेज रफ्तार बाइक मोड़ पर हुई अनियंत्रित



बंगरा(झांसी)गैराहा पचवारा मार्ग पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसमें चालक सहित उसके साथी को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र कालीचरण अहिरवार एवं हरगोविंद कुशवाहा पुत्र मनु कुशवाहा निवासी धारपुरा सोमवार की देर शाम बंगरा से पचवारा रिश्तेदारी में जा रहे थे तभी गैराहा तिराहे से पचवारा जाने वाली सड़क पर एक मोड़ पर उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई


और खेतों के कंटीले तारों में जा फसी जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे पीआरबी 112 एव प्रधान गैराहा अवधेश सिंह एवं पलरा प्रधान मोहन कुशवाहा ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगरा पहुंचाया जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल झांसी रेफर कर दिया गया