जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शक्ति घाट पर सौंदरीकरण,रिचार्जिंग पिट निर्माण एवं पौधारोपण कार्य : NN81

Notification

×

Iklan

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शक्ति घाट पर सौंदरीकरण,रिचार्जिंग पिट निर्माण एवं पौधारोपण कार्य : NN81

11/06/2024 | June 11, 2024 Last Updated 2024-06-11T06:36:54Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शक्ति  घाट पर सौंदरीकरण,रिचार्जिंग पिट निर्माण एवं पौधारोपण कार्य




सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा शासन के निर्देश अनुसार

*'जलगंगा संवर्धन अभियान'* 5 जून से 16 जून 2024 तक चलाया जा रहा है जिसमें निकाय क्षेत्र में स्थित विभिन्न जल स्रोतों नदी तालाबों कुआ,बावड़ी, तथा अन्य जल स्रोत के संरक्षण एवं पुनर्जीवन का कार्य हेतु शहर के सभी 15 वार्डों में 5 जून से 16 जून 2024 तक विशेष सफाई अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अनुक्रम में शक्ति घाट पर सौंदरीकरण, पौधारोपण एवं रिचार्जिंग पिट का निर्माण कार्य किया गया उपयंत्री राहुल शर्म ने बताया


कि उपरोक्त कार्यक्रमों का उद्देश्य जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल भलावी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शहर में सभी जल स्रोतों के आसपास विशेष साफ सफाई का कार्य करवाया जा रहा है