नर्मदा पुरम जिला अस्‍पताल के डायलिसिस इकाई से किडनी रोगियों को हो रहा है लाभ : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदा पुरम जिला अस्‍पताल के डायलिसिस इकाई से किडनी रोगियों को हो रहा है लाभ : NN81

29/06/2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-29T06:57:00Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल 



नर्मदा पुरम जिला अस्‍पताल के डायलिसिस इकाई से किडनी रोगियों को हो रहा है लाभ



नर्मदापुरम जिला अस्पताल नर्मदापुरम के डायलिसिस इकाई के पुनर्निर्माण कार्य से और उसके सक्रिय योगदान से यह मशीन किडनी रोगियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है। यह डायलिसिस इकाई जिले के सभी बीपीएल और आयुष्मान भारत कार्ड धारकों को मुफ्त सेवाएं प्रदान करने वाली एकमात्र डायलिसिस यूनिट है। इस इकाई का पुनर्निर्माण कार्य के अंतर्गत डायलिसिस पुनः प्रसंस्करण क्षेत्र के कार्य सम्पन्न किए गए हैं, एसी मरम्मत की गई है, आर ओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया गया है, सभी खिड़कियों और दरवाजों में पर्दे लगाए गए हैं, मरीजों के लिए चादरें प्रदान की गई हैं, कंडमनेशन प्रक्रिया सम्पन्न की गई है, प्रतीक्षा क्षेत्र को व्यवस्थित किया गया है, स्टोर रूम को ठीक से व्यवस्थित किया गया है, और मरीजों के प्रतीक्षा कुर्सी के लिए सीमेंटेड वेटिंग चेयर्स के लिए अनुशंसा दी गई है।


 सिविल सर्जन डॉ प्रजापति ने जिला अस्पताल नर्मदापुरम के डायलिसिस इकाई के पुनर्निर्माण कार्य

जनरल प्रशासन के समर्थन और सक्रिय सहयोग के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया हैं। डॉ प्रजापति ने कहा कि कलेक्‍टर सोनिया मीना एवं डिप्‍टी कलेक्‍टर बबीता राठौर के विशेष प्रयासों और मार्गदर्शन से यह संभव हुआ है।