बरबसपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की दुर्दशा रेत से भरे डंपरो की धमाचौकडी से पूरे सड़क मे कीचड़ ही कीचड़, ग्रामीण परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

बरबसपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की दुर्दशा रेत से भरे डंपरो की धमाचौकडी से पूरे सड़क मे कीचड़ ही कीचड़, ग्रामीण परेशान : NN81

24/06/2024 | June 24, 2024 Last Updated 2024-06-24T05:47:10Z
    Share on

 NEWS NATION 81.


संवाददाता - गजेंद्र पटेल.


लोकेशन - जिला मंडला, विकासखंड बिछिया.




स्लग - *बरबसपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की दुर्दशा*

 *रेत से भरे डंपरो की धमाचौकडी से पूरे सड़क मे कीचड़ ही कीचड़, ग्रामीण परेशान*



एंकर - इन दिनों जिले के खदानों से होते हुए मुख्य मार्ग तक रेत से भरे डंपरो की आवाजाही जारी है। वहीं ओवरलोड डंपरो से यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है और हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। साथ ही बम्हनी से बरबसपुर तक की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। जिससे ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में समस्या हो रही है। जानकारी के अनुसार रेत से भरे डंपर की धमाचौकडी के चलते बरबसपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की स्थिति खराब होते ही जा रही है। पूरे मार्ग में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है l जिससे ग्रामीणों और नगर वासियों को आवागमन में समस्या हो रही है साथ ही स्कूली बच्चों के भी कपड़े गंदे हो रहे हैं। वहीं भारी वाहनों की आवाजाही होने के कारण सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से मांग है कि इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। .