Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिक्षण शिविर हमे सम्यक ज्ञान का मार्ग बतलाता है : NN81

 शिक्षण शिविर हमे सम्यक ज्ञान का मार्ग बतलाता है -- मुनि विनत सागर महाराज

शिक्षण शिविर का हुआ समापन 




प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागी हुए पुरुष्कृत   


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


आष्टा-- आप लोगो ने अनेक प्रयास कर के जो दस दिनों तक शिक्षण शिविर आयोजित कर धर्म आराधना की है स्वाद्ययाय किया है यह ज्ञान निर्रथक नही जाएगा यह ज्ञान एक दिन सम्यक ज्ञान में परिवर्तीत होकर हम सभी को भवो भवो तक हमारे सम्यक दर्शन में सहायक होगा

इसी तरह आप लोग अपने समय का सद उपयोग धर्म आराधना में ही लगाया करें उक्त उदगार आचार्य श्री विनम्र सागर जी महाराज के परम शिष्य पूज्य मुनि श्री विनत सागर जी महाराज ने श्री भूतबली सागर शिक्षण एवं संस्कार शिविर के समापन अवसर पर व्यक्त किये विगत दस दिनो से बाल ब्रम्हचारी संजय भैया पठारी के निर्देशन एवं सानिध्य में किला मंदिर में शिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा था जिसका आज विधिवत समापन समारोह परम् पूज्य मुनि श्री विनत सागर एवं मुनि श्री विश्वमित्र सागर जी महाराज व ब्रम्हचारी संजय भैया के सानिध्य में व श्रीमती ऋतु जैन जिला अध्यक्ष भाजपा,कोमल जैन अटल,मुकेश बड़जात्या,धनरूपमल जैन के मुख्य आतिथ्य में भव्य समारोह सम्पन्न हुआ। 


इस अवसर पर समाज के संरक्षगण कैलाश चंद जैन, दिलीप सेठी ,विधान चंद जैन,धनरूपमल जैन ,मनोज जैन सुपर ,समाज के अध्यक्ष आनंद जैन महामंत्री कैलाश जैन,एवं समाज जनो की महती उपस्थिति में अतिथियों द्वारा शिक्षण शिविर के प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया,

संजय भैया जी ने कहा कि हमने शिविर लगा कर आप लोगो को जो भी विषय अध्ययन करवाया है इनका आप निरन्तर अभ्यास बनाये रखना नित्य ही इन विषयों के स्वाद्ययाय करते रहना तभी हमारा इतना समय देना सार्थक होगा,एक दिन आप नित्य स्वाद्ययाय अपना अंतिम लक्ष्य प्राप्त करेंगे,


इस्टोपदेश ग्रन्थ में कुं मुस्कान श्रीमोड, श्रीमती श्वेता जैन ,वही द्वितीय स्थान श्रीमती पारस जैन. कु.श्रुति जैन वही तृतीय स्थान अंकित जैन ,पर्व जैन पोरवाल ने प्राप्त किया 

क्षहढाला में प्रथम स्थान श्रीमती स्वाति जैन, श्री संतोष कुमार जैन,कु. वंशिका जैन  द्वितीय स्थान कुं परी जैन श्रीमती दीप्ति जैन,राजेन्द्र जैन,तृतीय स्थान वैभव जैन विमला जैन सचिन जैन ने प्राप्त किया बाकी सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुष्कार से पुरुष्कृत किया गया,

इस अवसर पर सुरेंद्र जैन ने शिविर के विषय मे अपने विचार में कहा कि शिविर से हमे एक अलग ही माहौल मिला है आदरणीय भैया जी ने जो हमे मार्ग बताया है उसे हम अपने जीवन मे उतारकर सदुपयोग करेंगे,दस दिनों में समाज मे अलग ही वातावरण निर्मित हो गया था ,इस तरह के शिविर हमे प्रतिवर्ष ही लगा कर आने वाली नव पीढ़ी की अच्छा संदेश देना होगा,जिससे वह धर्म से विमुख न हो सके।


अंत में सभी का आभार पंचायत समिति के श्री शरद जैन ने व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes