उपायुक्त ने मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया : NN81

Notification

×

Iklan

उपायुक्त ने मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया : NN81

20/06/2024 | June 20, 2024 Last Updated 2024-06-20T11:24:44Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 20.06.2024*


          

उपायुक्त ने मादक पदार्थों की रोकथाम से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया



******************** 

 उपायुक्त हेमंत सती ने 19 जून से 26 जून 2024 तक मादक पदार्थों के विरुद्ध जिला में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 


इस निमित्त समाहरणालय परिसर से उपायुक्त ने नशा मुक्त जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 



 उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों का दुरुपयोग को कम करने, विशेषकर किशोर तथा युवा वर्ग को इसके दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम जिला में भी संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर जागरूकता कार्यशाला एवं विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाई जाएगी।




मौके पर उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम , सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कच्क्षप एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।