साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 18.06.2024*
खेल विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
*********************
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खेल विभाग की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए चिन्हित स्थानों पर ओपेन जिम इंस्टॉल , प्रखंड- जिला स्तर पर क्लब का गठन का कार्य, डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण एवं हर माह को 23-24 तारीख को खेल प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन एवं जिला में खेल बैंक को स्थापित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा एवं खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी उपस्थित रहे।