Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

विधायक गणो के साथ हुई बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं उस पर हुई कार्रवाई की कलेक्टर ने की समीक्षा : NN81

 पत्रकार आनंद अग्रवाल



विधायक गणो के साथ हुई बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं उस पर हुई कार्रवाई की कलेक्टर ने की समीक्षा



नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना ने गत दिवस अनुभाग स्तर पर सभी एसडीएम द्वारा विधायक गणों के साथ की गई बैठक एवं विधायक गणों द्वारा बताई गई समस्या एवं शिकायत  के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा शुक्रवार को कलेक्टर सभाकक्ष में की। कलेक्टर  ने चरनोई की भूमि,  पावर खेड़ा में छात्रावास प्रारंभ,  इटारसी में नवनिर्मित संजीवनी क्लिनिक के संबंध में समीक्षा की।  उन्होंने चरनोई की भूमि पर अतिक्रमण की एक बार पुनः जांच करने के निर्देश डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन को दिए।  संजीवनी क्लिनिक निर्माण की भी जांच करने के निर्देश कलेक्टर ने  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। शुक्‍करवाडा फॉर्म के किसानों के नक्शे में सुधार , सोहागपुर में पाठ्यपुस्तक प्रदाय,  सोहागपुर में विधायक श्री विजयपाल सिंह की मांग के अनुसार कॉलेज खोलने का प्रस्ताव शासन स्तर को भिजवाने,  सोहागपुर से मढ ई तक सड़क निर्माण होने के कार्य की समीक्षा की ।उन्होंने  पिपरिया में शासकीय तालाबों से अतिक्रमण हटाने की शिकायत मिलने पर तालाबों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।   ग्राम ग्बाड़ी एवं हथनापुर की 80 हेक्टेयर भूमि वन विभाग के लिए चिन्हित करने,  सिवनी मालवा के सीएम राइज स्कूल,  सिवनी मालवा  के ग्राम पंचायत में नल जल योजना के संबंध में जानकारी ली । बताया गया कि पीएचई विभाग संपूर्ण जिले में 147 नल जल योजनाएं ग्राम पंचायत को हैंडोवर कर चुका है।   स्टांप डैम निर्माण एवं हिरण खेड़ा एवं चापड़ा में अतिक्रमण हटाने , हमीरपुर स्थापित ग्राम , कंदेली नदी पर अतिक्रमण , पीएमजीएसवाई द्वारा सड़क निर्माण , खेतों में कीटनाशकों की अत्यधिक प्रयोग से होने वाले नुकसान,  डोकरी खेड़ा में तालाब में मृत मछलियों के संबंध में जानकारी ली । बताया गया की डोकरी खेड़ा तालाब में ऐसा कोई इशू नहीं है,  मछली तालाब का संचालन करने वाली मछुआरा समिति ने बताया कि ऐसी कोई रिपोर्ट या घटनाएं नहीं हुई है।  कलेक्टर ने बनखेड़ी में मुर्गी ढाना सड़क जो 3 वर्ष पूर्व बनी थी उस पर लीकेज आने की समस्या के संबंध में जानकारी ली।


      बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत , डिप्टी कलेक्टर अनिल जैन , सहित संबंधित अधिकारी  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes