छत्तीसगढ़ कोरबा
नानक राजपुत
स्लग :- हर रविवार को होंगी झोराघाट पर निगरानी, शराबी व असमाजिक तत्वो पर होंगी कार्यवाही, एडिसनल एसपी नेहा वर्मा ने कहा पिकनिक स्पॉट को शराब खोर अड्डा न बनाये।
छुरीकला के पास स्थित झोराघाट पिकनिक स्पॉट में शराबखोरी और हुड़दंग को रुकने के लिए पुलिस ने अब लगातार निगरानी करने की मानसिकता बनाई है। पिछले सप्ताह बड़ी संख्या में यहां पर भीड़ इकट्ठी हुई थी और कई प्रकार के तमाशे हुए थे जिस पर कटघोरा टी आई धर्म नारायण तिवारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दोषियों को सबक सिखाया। एडिशनल एसपी नेहा वर्मा ने बताया कि हर रविवार को भी झोराघाट में पुलिस के द्वारा निगरानी की जाएगी, ताकि पिकनिक स्थल मे गंदगी फैलाने वाले शराब खोर व असमाजिक तत्व महौल खराब ना करें, क्युकी उस जगह मे सैकड़ो परिवार नहाने व पिकनिक के लिए आते हैं, जहा शांति व्यवस्था बनाए रखने होतू पुलिस ने यह कदम उठाया है।