जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में ‘’स्कूल चलें हम अभियान’’ प्रवेश उत्सव का किया गया शुभारंभ
20 जून को ‘’आओ पढे़ं, भविष्य गढे़ं’’ विषय पर प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दी जायेगी स्कूलों में जानकारी
शासकीय उत्कृष्ट उ०मा०वि० गुना के प्राचार्य द्वारा दी गई जानकरी अनुसार दिनांक 18 जून 2024 को संस्था में तीन दिवसीय स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय प्रवेशोत्सव माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविन्द्र धाकड, संयुक्त संचालक ग्वालियर श्री दीपक पाण्डेय, संभागीय खेल प्रभारी श्री आलोक सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चन्द्रशेखर सिसोदिया, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री एच.एन. जाटव, सीएम राईज विद्यालय के प्राचार्य श्री आशीष टांटिया एवं एसीपी रमसा श्री एस.के. शिवहरे तथा पालक, माताए एवं छात्र-छात्रायें व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में सपन्न हुआ।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया करते हुए पुस्तकें वितरण की गई व मिष्ठान वितरण कर तीन दिवसाय प्रवेश उत्सव की रूप रेखा के संबंध में बताया, जिसमें तृतीय दिवस आओं पढ़ें भविष्य गढ़ें विषय पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कालखंड में पढ़ाये जाने की जानकारी दी।
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय अनुराधा गली गुना द्वारा नवीन सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश उत्सव काफी गरिमामय ढंग से मनाया गया। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नगर की प्रथम महिला श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष गुना और महिला पार्षद श्रीमती कीर्ति सरवैया वार्ड 17, श्रीमती राधा कुशवाहा वार्ड 1, श्रीमती बबीता कुशवाहा वार्ड 3 की पार्षद तथा एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती राममणी अहिरवार एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
नवीन प्रवेशित छात्राओं को तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया अध्यक्ष के द्वारा नवीन प्रवेश छात्राओं को लिफाफे दक्षिणा के रूप में लिफाफे दिए गए और चरण छूकर आशीर्वाद लिया और उपस्थित छात्राओं और उनके अभिभावकों को स्कूल चल अभियान के महत्व से अवगत कराया और अंत में संस्था द्वारा स्वल्पाहार कराया गया। पूर्व छात्राएं भी उपस्थित रही और उनका भी तिलक और माला से स्वागत किया गया।
इसी प्रकार म्याना में बमौरी विधायक श्री ऋषि अग्रवाल एवं जिला पंचायत सदस्य श्री दामोदर शर्मा, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री अभय व्यास एवं म्याना संरपच श्री जयनारयण सोनी उपस्थित हुये अथितियो द्वारा बच्चों को पुस्तके एवं उपहारो का वितरण किया गया है अंत में विधायक द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक पौधा भी लगाया है।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट