नगर के मारवाड़ी फिलिंग सेंट बीवीर पर, उपभोक्ता ने लगाया 18 लीटर पेट्रोल की धोखाधड़ी का आरोप : NN81

Notification

×

Iklan

नगर के मारवाड़ी फिलिंग सेंट बीवीर पर, उपभोक्ता ने लगाया 18 लीटर पेट्रोल की धोखाधड़ी का आरोप : NN81

07/07/2024 | July 07, 2024 Last Updated 2024-07-07T08:58:20Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान

 मोबाइल /नंबर 9691035272 

लोकेशन/ सोयत कला 

 

ब्रेकिंग न्यूज़


नगर के मारवाड़ी फिलिंग सेंट बीवीर पर, उपभोक्ता ने लगाया 18 लीटर पेट्रोल की धोखाधड़ी का आरोप



सोयल कलां कई वर्षों के इंतजार के बाद नगर को एक सौगात के रूप में मिला, नगर स्थित मारवाड़ी फिलिंग स्टेशन अपनी स्थापना के बाद से ही, अपने पेट्रोल व डीजल की क्वांटिटी व गुणवत्ता के अभाव के चलते, नगर व क्षेत्र के पेट्रोल डीजल उपभोक्ता के विश्वास को लगभग खो चुका है। परिणाम स्वरूप नगर व क्षेत्र के अधिकतर पेट्रोल डीजल उपभोक्ता अपने वाहनों में पेट्रोल डीजल के लिए अन्य क्षेत्रीय पेट्रोल पंपों की और दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसी बीच आज शनिवार 6 जुलाई को नगर के इसी मारवाड़ी फिलिंग स्टेशन पर उपभोका से ठगी व सीनाजोरी का मामला उपभोक्ता द्वारा थाने में दर्ज आवेदन के बाद आया है, उपभोक्ता द्वारा थाने में दर्ज आवेदन के में बताया गया कि मेरा नाम लक्ष्य राठी पिता दलेल राठी निवासी नासिक महाराष्ट्र से होकर दिल्ली जेएनयू स्टूडेंट हू में दिल्ली से नागपुर जा रहा हु मेरे द्वारा अपनी डिजायर में सोयत के मारवाड़ी फिलिंग सेंटर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर आज 6 जुलाई को 2100 रू का पेट्रोल डलवाया गया जो लगभग 19 लीटर आना था लेकिन मेरी गाड़ी में लगभग 1 लीटर पेट्रोल ही डाल कर, पूरे 2100 रुपए लिए गए, मुझे जो बिल पर्ची दी गई, उसे पर भी कहीं भी क्वांटिटी और प्राइस नहीं लिखा हुआ है मुझे 18 लीटर पेट्रोल कम दिया गया और पेट्रोल पंप के मैनेजर द्वारा भी मेरे साथ बदसुलूकी के गई मेरे साथ जो मारवाड़ी फिलिंग स्टेशन पर धोखाधड़ी हुई है मेरे साथ हुई धोखाधड़ी पर कार्यवाही हेतु मेरे द्वारा थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है।


व्यवस्था हीन पेट्रोल पंप ना हवा ना पानी और न छांव, पेट्रोल पंप द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली कईसुविधाओं से कौसौ दुर •


ठगी का शिकार उपभोक्ता द्वारा थाने में दिया गया शिकायती आवेदन पत्र


पंप संचालक ने पत्रकार से भी कि बदसलूकी-


पेट्रोल पंप पर उपभोक्ता के साथ हुई धोखाधड़ी एवं थाने में शिकायत के बाद जानकारी लगने पर पेट्रोल पंप जानकारी लेने पहुंचे पत्रिका संवाददाता बबलु कारपेंटर, द्वारा पंप संचालक गिरधर सोमानी से इस मामले को पर जानकारी लेना चाहा तो, पंप संचालक द्वारा पत्रकार को भी नहीं बख्शा गया, क्या यह तुम्हारा विषय है हमे अधिकार है हम किसी के हाथ पैर काट दे तुम कौन होते ही हमसे पूछने वाले, परेशानी है थाने में जाओ मैं आपसे बात करने के लिए अधिकृत नहीं हूं। अब देखना यह है कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एवं नापतोल विभाग, अब शिकायत व पूरा मामला सामने आने पर, अपनी जवाबदारी निभाते हुए जांच व कार्रवाई करता है या फिर संविधान व उपभोक्ता के अधिकारों



ठगी का शिकार उपभोक्ता


की ठंडे बस्ती में डालने का प्रयास करता है। मामला विचार योग्य है।


• इनका कहना-


थाने में उपभोक्ता द्वारा दिया गया शिकायती आवेदन एवं पत्रकार के साथ हुई बतसलुकी की शिकायत के आधार पर हमारे द्वारा शिकायत हेतु नापतौल विभाग को पेट्रोल पंप की जांच व कार्रवाई हेतु शिकायत ऑनलाइन फॉरवर्ड की गई है


एवं पत्रकार के साथ हुई बदसलूकी पर भी कार्रवाई की जाएगी -थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड