जल सेवा 2024 का हुआ समापन : NN81

Notification

×

Iklan

जल सेवा 2024 का हुआ समापन : NN81

30/07/2024 | जुलाई 30, 2024 Last Updated 2024-07-30T05:16:03Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा


*स्लगन जल सेवा 2024 का हुआ समापन*



*गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर नागरिक सेवा समिति की ओर से विगत 40 वर्षों से जो निशुल्क शीतल जल सेवा का सेवा कार्य प्रतिवर्ष गुड़ी पड़वा से प्रारंभ होता है आज उस जल सेवा का हितकारिणी धर्मशाला में समापन किया गया कार्यक्रम में योगेश शाह ने कहा हालांकि यह जल सेवा का कार्य पूर्ण रूप से समापन नहीं हुआ है मौसम अनुसार यह सेवा निरंतर चालू रहेगी*

*कार्यक्रम में  अतिथि के रूप में समाज सेवी कान्ति भाई शाह, इस वर्ष के जल सेवा के सहयोगी शांतिलाल शाह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.हरि प्रसाद , रेलवे स्टेशन के विद्युत विभाग प्रभारी संतोष उपाध्याय ,गोविंद दास खंडेलवाल एवं नान जी भाई उपस्थित थे*

*कार्यक्रम का संचालन नागरिक सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश तनवानी ने किया एवं आभार दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक योगेश शाह ने व्यक्त किया*

*रेलवे स्टेशन पर जल सेवा के इस वर्ष के आयोजक परिवार से शांतिलाल शाह एवं रेलवे स्टेशन पर विद्युत विभाग प्रभारी संतोष उपाध्याय जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया*


*जल सेवा में सहयोग कर रहे कर्मचारियों को  वस्त्र पैंट शर्ट एवं मिष्ठान भेंट किया गया*

*इस मौके पर समिति अध्यक्ष कांति भाई शाह , उपाध्यक्ष सुरेश  तनवानी, युवा समाजसेवी विनीत अरोरा, नाटू भाई पटेल, राजेश तारण,दयाशंकर जायसवाल, नेतराम मिश्रा, आकृति प्रेस से अजब  सिंह प्रजापति, आर सी राठौर, मैनेजर रामबाबू दुबे, सुरेश चंद्र जैन,के पी तिवारी,मुन्ना लाल तिवारी, शिव कुमार अवस्थी, राम नारायण तामेशवरी सहित जल सेवा के सदस्य में उपस्थित थे*