खबर: कानपुर में साइबर ठग ने एक व्यक्ति ठगे 35000 रुपए।
कानपुर के चकेरी में साइबर ठग ने एक युवक को फोन कर क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा दिया।फिर कार्ड की जानकारी लेकर उससे 35 हजार रुपये उड़ा दिये। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है। चकेरी के विमान नगर निवासी शरद कुमार के अनुसार कुछ दिनों पहले उन्होंने उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को उनके पास कार्ड आया। फिर शनिवार को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए कार्ड को एक्टिव कराने के लिए कहा। जिस पर शरद आरोपित के झांसे में आ गये। फिर आरोपित ने उनसे कार्ड की जानकारी की और फोन काट दिया। कुछ देर के बाद उनके पास कार्ड से 35 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। जिसके बाद उन्होंने चकेरी थाने जाकर शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर