शाजापुर जिले के 422182 हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित : NN81

Notification

×

Iklan

शाजापुर जिले के 422182 हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित : NN81

06/07/2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T07:01:28Z
    Share on

 शाजापुर जिले के 422182 हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित

-----


मुख्यमंत्री डॉ. Dr Mohan Yadav ने आज टीकमगढ़ जिले के ग्राम छिपरी में संपन्न हुए समारोह में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 81 लाख से अधिक किसानों के खातों में वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त की राशि 1630 करोड़ रूपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 55 लाख से अधिक हितग्राहियों को 330.96 करोड़ रूपये तथा 450 रूपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 24 लाख से अधिक बहनों के खातों में 41 करोड़ रूपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की।


अंतरित की गई राशि में शाजापुर जिले की 176389 लाड़ली बहनों के खातों में 22 करोड़ 4 लाख 86 हजार 250 रूपये, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 133243 किसानों के खातों में वर्ष 2024-25 की प्रथम किश्त की राशि 26 करोड़ 64 लाख 76 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 74738 हितग्राहियों को 4 करोड़ 48 लाख 42 हजार रूपये तथा 450 रूपये में गैस सिलेंडर रीफिल योजना अंतर्गत 37812 बहनों के खातों में 55 लाख 17 हजार 804 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदान की गई।


शाजापुर के एनआईसी कक्ष में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। यहां जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, परियोजना अधिकारी शाजापुर सुश्री नेहा चौहान सहित योजनाओं के हितग्राही मौजूद थे।


शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़