स्लग -:--- 68 मरीजों की जांच की गई तथा 30 मरीजों को मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए दाहोद भेजा गया ।
विगत 22 वर्षों से नि:शुल्क नारायण सेवाधाम समिति चला रही है।
मनावर धार से हरष पाटीदार की रिपोर्ट।
विओ:----+-श्री नारायण सेवा धाम समिति एवं स्वा. विभाग मनावर के सोजन्य से दृष्टि नेत्रालय दाहोद का निः शुल्क नेत्र शिविर आज सिविल हास्पीटल मनावर मे आयोजित किया गया ! शिविर मे आये सभी मरीजो को स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री जी . एस . चाण्डक वकील सा . इन्दौर द्वारा की गई ! समिति के अध्यक्ष रमेश कुशवाह द्वारा बताया गया की प्रतिमाह के दुसरे रविवार को नेत्र शिविर का आयोजन विगत 22 वर्षो से सतत चल रहा है। इस माह के शिविर मे 68 मरीजो का नेत्र परिक्षण किया गया व मोतियाबिन्द आपरेशन के योग्य 30 मरीजो को आपरेशन हेतु निःशुल्क वाहन से दाहोद भेजा गया !
शिविर मे दाहोद की चिकित्सा टीम के अतिरिक्त संस्था के नेत्र चिकित्सा सहायक प्रवीण पाल , प्रहलाद मण्डलोई ,अध्यापक जगदीश पाटीदार का भी विशेष सहयोग रहा !