साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक, 23/07/2024
उपायुक्त ने गंगा पंप नहर एवं लघु सिंचाई विभाग के द्वारा चल रहे कार्यों की समीक्षा की
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में गंगा पंप नहर एवं लघु सिंचाई विभाग के द्वारा चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे योजनाओं को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया एवं पूर्ण किए गए योजनाओं की सूची भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
गंगा पंप नहर के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि इस प्रमंडल द्वारा गंगा कटाव निरोधक कार्य कराया जाता है। वर्तमान में तीन कटाव निरोधक योजनाओं की स्वीकृति मिल गई है। जिसकी निविदा आमंत्रित किया जा चुका है।
समीक्षा बैठक में मृत्युंजय कुमार देहरी,कार्यपालक अभियंता,लघु सिंचाई, प्रेम कुमार सोरेन,कार्यपालक अभियंता,गंगा पंप नहर, उमेश प्रसाद सिंह,सहायक अभियंता चेतन कुमार,सहायक अभियंता रामाशंकर,कनीय अभियंता एवम अन्य उपस्थित थे।