साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार
दिनांक, 23/07/2024
GRC के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति का हुआ गठन
साहिबगंज जिला के मंडरो प्रखण्ड सभागार कक्ष में मेघनाथ उरांव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मंडरो की अध्यक्षता में GRC के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किए गए।
गठन कार्यक्रम में सभी सखी मंडल से जुड़ी हुई महिला दीदी को न्याय दिलाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गई। महिलाओं के साथ हिंसा और उत्पीड़न की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिए गए।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सभी प्रतिनिधि को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दी गई ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार मंडरो के मंजीत सोरन पीएलवी द्वारा पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, मंडरो JSLPS द्वारा बताया गया की हमलोग दीदियों के माध्यम से एवं इस सलाहकार समिति के मदद से महिलाओं के हिंसा को रोकने में एवं न्याय दिलाने में काफी मदद करेंगे ।
साथ ही प्रदान संस्था से आई हुई अनामिका जी एवं बोरना भराली YP-SD पलाश (JSLPS) द्वारा विस्तार पूर्वक घरेलू हिंसा के बारे में बताया गया ।
महिलाओ को सुरक्षा, न्याय, हक मिल सके इसे लेकर सभी प्रतिनिधि ने अपने बातों को रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में संजीव कुमार BPO -EP, कुंदन कुमार CC, सत्यजीत कुमार सत्यम CC, गोराचंद मैढैया CC, ध्रुव ज्योति CC, गुंजन कुमारी BAP, साहेब दास PRP, देवाशीष कुमार PRP, रमेश मंडल PRP, जेंडर CRP एवं अन्य सखी मंडल दीदी उपस्थित थे।