नगर पंचायत जैजैपुर में हो रहा है घटिया नाली निर्माण : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पंचायत जैजैपुर में हो रहा है घटिया नाली निर्माण : NN81

17/07/2024 | July 17, 2024 Last Updated 2024-07-17T09:59:11Z
    Share on

 धनेश्वर साहू जिला ब्यूरो चीफ शक्ति 

79 870 82 966 


नगर पंचायत जैजैपुर में हो रहा है घटिया नाली निर्माण 



नगर पंचायत जैजैपुर में जो कार्य नाली निर्माण का चल रहा है वह कछुए चाल से भी कम गति से होने से आने जाने वाले राहगीर काफी परेशान नजर आ रहे हैं । नगर पंचायत जयजयपुर के वार्ड क्रमांक 5 में नाली निर्माण मे गुणवत्ता को ताक में रखकर नाली का काम चलाया जा रहा है , जिसमें मटेरियल एवं मिट्टी के ऊपर ही नाली में प्लास्टर किया जा रहा है। धीमी गति से काम चलने पर थोड़ी से भी बारिश होने पर पूरा वार्ड क्रमांक 5 एवं 7 कीचड़ युक्त हो जाता है। जिससे कि आए दिन दुर्घटना होती रहती है सड़क एकदम सक्रिय होने से आने जाने में परेशानी हो रही है । जब ठेकेदार से बात किया जाता है तो ठेकेदार कहता है कि यह कार्य सही हो रहा है ना तो इस कार्य के लिए ठेकेदार के द्वारा कही भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे कि उनकी लागत की राशि आम जनता को मालूम हो सके ।


यह घटिया निर्माण कितने दिनों तक रहेगी या आने वाले कुछ माह के अंदर ही धराशाई हो जाएगी यह तो समय ही बताएगा । आने वाले कुछ ही दिनों में नगर का चुनाव भी होने जा रहा है । जोकी आने वाले पार्षद के लिए यह नाली निर्माण का कार्य पुनः कराया जाए करके घटिया नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिससेे ठेकेदार को पुनः ठेका मिल सके और ठेकेदारी से पुनः काम कर सके। ताकि ठेकेदार एवं पार्षद दोनों को फायदा मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर घटिया नाली निर्माण का कार्य नगर पंचायत जैजैपुर में हो रहा है । ।