साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक, 23/07/2024
झारखंड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य ने आपूर्ति से संबंधित बैठक की
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के सदस्य शबनम परवीन जिला मुख्यालय साहेबगंज में आपूर्ति से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की ।
उन्होंने प्रखण्डों के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रखण्ड में चलाई जा रही योजनाओं के कार्यो की समीक्षा।
उन्होनें आकस्मिक खाद्यान्न कोष योजना की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत आच्छादित हैं।लेकिन राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें अनाज नहीं मिल पा रहा है।उन्हें भी आकस्मिक खाद्यान्न कोष निधि से प्रति 10 किग्रा चावल निःशुल्क देने का प्रावधान है। ऐसा इसलिए ताकि किसी की भी मौत भूख से नहीं हो।
उन्होंने योजना का लाभ देने के लिए लाभुकों को चिन्हित करने को कहा गया एवं भौतिक आर्थीक सत्यापन कर राशन कार्ड निर्गत करने का कहा गया।
उन्होने कहा की हमने प्रखण्ड के मुखिया से संवाद कर विशेष जानकारी दी है एवं पदाधिकारी को कहा कि वह एक समीक्षा बैठक करे।
उन्होंने परिसदन में खाद आपूर्ति से संबंधित शिकायतों पर सुनवाई की। इस दौरान विभिन्न प्रखण्ड क्षेत्र से कुल 23 शिकायतों पर जांच एवं 15 दिनों के अंदर कार्रवाई कर आयोग को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।
मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा,सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।.