आज जिला इंदौर में आजाद समाज पार्टी कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई : NN81

Notification

×

Iklan

आज जिला इंदौर में आजाद समाज पार्टी कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई : NN81

29/07/2024 | जुलाई 29, 2024 Last Updated 2024-07-29T06:26:45Z
    Share on

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 



आज जिला इंदौर में आजाद समाज पार्टी कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से आजाद समाज पार्टी कांशीराम इंदौर जिलाध्यक्ष के रूप में इंदौर की विधानसभा सांवेर के ग्राम भांगया निवासी आदरणीय नरेंद्र पंवार साहब के नाम की घोषणा की गई, जिला महासचिव के लिए डॉ. संतोष परमार जी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा  के जिलाध्यक्ष डॉ रईस कादरी जी के नाम की घोषणा की।

कुछ साथियो ने कॉंग्रेस पार्टी छोड़कर आज़ाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

गोविंद खारीवाल

पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

इंदौर धार प्रभारी

आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम- भीम आर्मी मध्यप्रदेश