डीएवीवी में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग एमबीए व एमसीए के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु, नौकरी पेशा भी कर सकते हैं आवेदन सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी : NN81

Notification

×

Iklan

डीएवीवी में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग एमबीए व एमसीए के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु, नौकरी पेशा भी कर सकते हैं आवेदन सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी : NN81

29/07/2024 | जुलाई 29, 2024 Last Updated 2024-07-29T06:23:49Z
    Share on

 रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर 


*डीएवीवी में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग एमबीए व एमसीए के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु, नौकरी पेशा भी कर सकते हैं आवेदन सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 📄🪪🖋️👩🏻‍💼



देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में चलाए जा रहे ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के तहत चलाए जाने वाले दो वर्षीय कोर्स, एमबीए व एमसीए के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इस दो वर्षीय स्पेशल कोर्स में एडमिशन के लिए छात्र समर्थ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। *रजिस्ट्रेशन शुल्क 1 हजार रुपए* रहेगा। इस कोर्स में खास तौर पर शासकीय अफसर, बिजनेसमैन और मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्यरत एम्प्लाई एडमिशन लेते हैं। नियमित के बजाय हफ्ते में दो बार क्लास लगने के कारण ज्यादातर नौकरीपेशा इसमें आसानी से शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि इन दोनों कोर्स में सीटें अनलिमिटेड हैं । अधिक जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क किया जा सकता है।