( धनेश्वर साहू ब्यूरो चीफ शक्ति)
जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा जैजैपुर में निकली
आज पूरे देश में भगवान जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना की जा रही है इसी परिपेक्ष में नगर पंचायत जैजैपुर के गणेश चौवरा से भगवान जगन्नाथ ,माता सुभद्रा व बलभद्र स्वामी की रथ यात्रा निकाली गई ,जो मुख्य मार्ग जैजैपुर के पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड ,मंडली चौक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर एवं मुक्ता मार्ग से पुनः वापस हुआ जानकारो का कहना है कि भगवान जगन्नाथ स्वामी काढा पीकर स्वस्थ होकर नगर भ्रमण करने के लिए निकले हैं उसमें बाजे गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की जगह-जगह जयकार एवं पूजा अर्चना के साथ कीर्तन मंडली साथ में चल रही है । माताओ ने जगन्नाथ स्वामी की रथ रुकवा कर उनकी पूजा अर्चना कि। रथ को खींचने के लिए प्रमुख रूप से अध्यक्ष नगर पंचायत जैजैपुर सोनसाय देवांगन डिगम्बर साहू,अभिषेक सोनि के साथ अनेक श्रद्धालुओ के साथ बच्चों ने भी रथ का आनंद लिया रथ में पंडित लखन लाल शर्मा दिखाई पड़े जो की गली-गली भगवान जगन्नाथ स्वामी की जयकार गुंजता रहा । इस तरह से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा नगर पंचायत जैजैपुर में बड़ी धूमधाम से निकालि गई। हर वर्ष जब भी जगन्नाथ स्वामी की यह रथ यात्रा निकलता था तो वर्षा होना अनिवार्य रहता था लेकिन इस बार वर्षा नहीं हुई ।