छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा तहसील कार्यालय में हुआ पौधारोपण, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प।
सोमवार को पोड़ी उपरोड़ा तहसील कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान तहसील परिसर में पौधारोपण कर वतावरण शुद्ध के साथ ही स्वास्थ्य मे विभिन्न प्रकार के दुसप्रभावो पर बेअसर किये जाने के उद्देस्य से पौधरोपण किया गया।
तहसील कार्यालय कार्यरत सभी कर्मचारियों को देखरेख का जिम्मा दिया गया, तहसीलदार व नयाब तहसीलदार ने कहा की सभी सरकारी कार्यालयों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण करना चाहिये क्युकी वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, वृक्षारोपण कार्यक्रम मे तहसीलदार, नयाब तहसीलदार तहसील मे कार्यरत सभी कर्मचारी वकील, बाबू, आर आई, पटवारी उपस्थित रहे।