युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना जरूरी: डीडीसी : NN81

Notification

×

Iklan

युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना जरूरी: डीडीसी : NN81

02/07/2024 | July 02, 2024 Last Updated 2024-07-01T21:03:08Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 01.07.2024*


 युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना जरूरी: डीडीसी


 ********************* 

रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उप विकास आयुक्त द्वारा उद्घाटन

 *********************




रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। 


बतौर मुख्यातिथि डीडीसी सतीश चंद्रा ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिये युवाओं को आगे आना जरूरी है। रेड क्रॉस व अन्य संस्थाओं के शिविर में रक्तदान से ब्लड बैंक में रक्त प्रचूर मात्रा में उपलब्ध हो जाता है। जिससे किसी भी मरीज की जरूरत पड़ने पर जान बचाई जा सकती है। ब्लड बैंक खाली होने की स्थित में मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में युवाओं को किसी भी शिविर में स्वैच्छिक रूप से रक्तदान करना चाहिए। 


विशिष्ठ अतिथि सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग रक्त उपलब्धता के लिए लगतार संस्थाओं व युवाओं को सहयोग व प्रोत्साहन उपलब्ध करा रहा है। ब्लड बैंक में 24 घंटे सेवा दी जा रही है।



 रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि उपायुक्त के निर्देशन में रेड क्रॉस मरीजों की सेवा में तत्पर है। उन्होंने  लोगों को रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की। 


मंच का संचालन सुरेश निर्मल ने किया। इस दौरान विकास यादव, जितेंद्र उरांव, रवि पासवान, पवन कुमार, रोशन साह, अभिषिक कुमार, सागर सुमन, चंदन मिश्रा, अमन सिन्हा ने रक्तदान किया। जबकि 6 डोनारों को अन्य कारणों से रक्तदान से वंचित होना पड़ा। 



मौके पर डीपीएम हिना अरोड़ा वर्णवाल, आईडीएसपी डीडीएम मो तौसीफ अहमद, लैब टेक्नीशियन मो नुशाद, अज़हर, सुशील भारतिया, डॉ तुफैल अहमद, डॉ जहीर, केशव तिवारी, सुरेश साह, राकेश गुप्ता, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा, रवि पोलार्ड, चंदन यादव सहित अन्य मौजूद थे।