किकिरदा के कुआं में डूबने से पांच लोगों की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

किकिरदा के कुआं में डूबने से पांच लोगों की मौत : NN81

05/07/2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T06:55:26Z
    Share on

 किकिरदा के  कुआं में डूबने से पांच लोगों की मौत 




बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत किकिरदा का मामला 




सक्ती । किकिरदा के सारंगढ़ से चांपा कोरबा मुख्य मार्ग में बस स्टैंड चौक के नीचे में शासकीय आयुर्वेदिक ओषालय के पास निवासी रामचंद्र जायसवाल पिता फनी राम जयसवाल  ने अपने घर आंगन में स्थित कुएं में लकड़ी गिर जाने के कारण कुएं में उतरा तो जहरीली गैस रिसाव होने के कारण दम घुटने लगा। रामचंद्र जायसवाल के पुत्र एवं परिवार के चिल्लाने पर उसके पड़ोसी रमेश कुमार पटेल और उसके दोनों पुत्र राजेंद्र और जितेंद्र ने भी कुआं में उतर गए । उन चारों के बचाव में उसका पड़ोसी टिकेश्वर चंद्रा भी कुआं में उतर गए जहरीली गैस होने के कारण उन पांचो का दम घुटने लगा। जिससे घबराए आसपास के लोगों ने पुलिस बिर्रा  टीम को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम को सूचित किया। रेस्क्यू टीम पहुंचे हैं निकलने का प्रयास कर रहे हैं और जांजगीर चंपा के पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला सर पहुंचे हैं


  तहसील  हसौद के तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल और एसडीओपी यदुमड़ी सिदार सर के अलावा  अधिकारी पहुंचे हैं । क्षेत्रीय विधायक बालेश्वर प्रसाद साहू जैजैपुर , के अलावा पूर्व विधायक और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण व पंचायत पदाधिकारी, नागरिक गण काफी ज्यादा संख्या में पहुंचे हैं।