लोकेशन - बीना खिमलासा
हेडर - पी एम श्री शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय खिमलासा
में स्वास्थ्य शिविर आयोजित**
एंकर - सागर जिले की बीना विधान-
सभा क्षेत्र के खिमलासा कस्बा में हाल ही में हुए पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिमलासा में आज स्वास्थ्य टीम ने जाकर शिविर आयोजित किया और बच्चों को सामान्य तौर पर होने वाली बीमारियों जैसे एनीमिया, मलेरिया, ट्यूबरक्लोसिस, के बारे में जानकारी दी और खिमलासा मेडिकल प्रभारी डॉ रिंकू लाल ने इन बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताए मुख्य रूप से स्वास्थ्य टीम में मेडिकल प्रभारी डॉ रिंकू लाल के साथ एम पी एस दयाराम शर्मा, स्टाफ नर्स श्रीमती पिंकी पारेवाल ,लेव टेक नेशन साजिद खान और कुमारी आकांक्षा अहिरवार उपस्थित रही
सागर से जिला ब्यूरो
संजय कुमार सेन