विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन---- ज्वारियों की धड़ पकड़ हुई।
विदिशा थाना आनंदपुर लटेरी अनुभाग पुलिस द्वारा ग्राम कराई खेड़ा के समीप प्रतीक्षालय के पास पुलिस द्वारा दबीस दी गई दबीस में आठ ज्वारियों को पकड़ा गया जिनके पास से 14740 रुपए नगदी जप्त किया जो अधिनियम की धारा अपराध भारतीय न्याय संहिता की धारा 112 के अंतर्गत कार्यवाही की गई बता दें पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के सभी थानों में अवैध मादक पदार्थ नशीले पदार्थ सट्टा जुआ शराब के विरुद्ध लगातार सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में एसडीओपी महोदय अजय मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई ।