नायब तहसीलदार का किसान के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल : NN81

Notification

×

Iklan

नायब तहसीलदार का किसान के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल : NN81

06/07/2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T07:05:45Z
    Share on

 नायब तहसीलदार का किसान के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल


 उमरिया 






उमरिया जिले में अधिकारियों के कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया में आए दिन वायरल हो रहे हैं जहाँ आज फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें आरोप लगाया गया है कि ताला सर्कल के नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल पीड़ित किसान के साथ अभद्रता किये है। हम आपको बता दें कि न्यूज़ नेशन 81 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।





वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित किसान नायब तहसीलदार के ऊपर मोबाइल छुड़ाने का आरोप लगा रहा है जहां नायब तहसीलदार गुस्से से लाल पीले होकर पीड़ित किसान का हाथ पकड़ लेते हैं और उसे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कहां है तुम्हारी ऋण पुस्तिका तुम बोल रहे थे की मै तुम्हारी ऋण पुस्तिका रख लिया हु देख लो मेरा बैग यह कह कर बैग चेक करने लगते हैं और फिर पीड़ित किसान का हाथ पड़कर उसे ऑफिस की ओर ले जाते हैं।


वही जब नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सुखी लाल साहू आदतन लोगों की शिकायत करता है इसके साथ ही इसने कई लोगों के साथ शासकीय जमीन पर कब्जा किया है जहां सुखी लाल आज पेशी में तहसील आया हुआ था और मै तहसील से जा रहा था तभी उसने मुझ पर आरोप लगाने लगा कि मैं उसकी ऋण पुस्तिका रख लिया हूं इसी बात को लेकर मैं अपना बैग चेक करने लगा तो उसमें ऋण पुस्तिका नहीं मिली फिर उसने कहा कि मैं एसडीएम ऑफिस पर भूल आया हूं तो मैं उसे एसडीएम ऑफिस लेकर गया इसके साथ ही वह शोर कर रहा था तो मैं पुलिस को भी फोन किया जहाँ मौके पर पुलिस पहुँच गई थी ।


उमरिया जिले से संवाददाता अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट