कानपुर में बड़ी मात्रा में नोटों की कतरन मिलने से लोग हैरान : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में बड़ी मात्रा में नोटों की कतरन मिलने से लोग हैरान : NN81

29/07/2024 | July 29, 2024 Last Updated 2024-07-29T07:41:47Z
    Share on

 खबर: कानपुर में बड़ी मात्रा में नोटों की कतरन मिलने से लोग हैरान।



उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक़्त हर कोई हैरान रह गया जब एक ओवर ब्रिज के बाहरी हिस्से पर नोटों की बारीक कटी हुई कतरन मिली. इनमें से दस रुपये से लेकर 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये तक के नोट थे. इन नोटों को इतनी बारीकी से क़तरा गया था कि नंबर तक पता नहीं लगाया जा सकता. सड़क पर इतने सारे कटे हुए नोटों को देखने के बाद वहां भीड़ लग गई. पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि ये पैसा कहां से आए और कौन इन्हें यहां तक लाया. 


 कानपुर के अरोल थाना क्षेत्र के मेडुआ गांव के पास ओवर ब्रिज से ये नोटों की कतरन का ढेर मिला है. पुलिस के मुताबिक नोटों के ढेर में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक नोट शामिल हैं. ये नोट ब्रिज के पास बाहरी तरफ पड़े हुए थे. हालांकि ये नोट कहां से आएं. किसने इन्हें काटकर सड़क के किनारे फेंक दिया. ये तमाम सवाल अभी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं. इस मामले पर एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सड़क के किनारे नोटों की कतरन पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर दौरा किया. वहां पर बड़ी मात्रा में नोटों की कतरन मिली है. इनमें दस रुपये से लेकर सौ, दो सौ और पांच सौ तक के नोट शामिल हैं. पुलिस की ओर से आरबीआई को इसकी जानकारी दे दी गई है. 

संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर