सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा
रहागीर हो रहे परेशान हादसे का बना रहता है डर
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला) में सड़कों पर इन दिनों मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है मवेशियों की बढ़ती संख्या के कारण दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है हाइवे पर पशुओं के यहां झुंड विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ा खतरा है थोड़ी सी चुक उनके लिए जानलेवा साबित हो जाती है दिन हो या रात हाइवे पर इनका जमघट लगा रहता है इससे कई बार जाम जैसी स्थिति भी बनती है लेकिन जीम्मेदारो द्वारा अभी तक इन बेजुबान गोवंश को गो शाला में भेजने के लिए कोई कदम उठाना उचित नहीं समझ रहे हैं जिसके कारण मवेशी मुख्य मार्ग पर बड़ी मात्रा में नजर आ रहे हैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात में एक बार फिर सड़कों पर गायों की संख्या काफी बढ गई है बसस्टैंड से लेकर दुग्ध डेयरी व तहसील परिसर में बड़ी संख्या में गायों के झुंड को देखा जा सकता है
आएं दिन होती है दुर्घटना
हर हफ्ते कभी दिन में तो कभी रात्रि में बेजुबान मवेशी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं इसी माह में दो गायों का बसस्टैंड पर तथा एक गाय का देवी प्रसाद सोनानिया ( ठेकेदार) के मकान के पास अज्ञात की टक्कर से मौत हो चुकी है पहले भी कई ऐसी दुर्घटना हो चुकी है जीसमे बेजुबान मवेशी मौत के मुंह में समा जाते हैं या फिर बुरी तरह से घायल हो जातें हैं चुनाव के समय में बड़े बड़े भाषणों में अपने आप को गो भक्त कह कर वोट बटोरने वाले नेता भी जाने कौन से बिल में दुबक कर बैठे है
गौशाला होने के बावजूद भटक रही गाय
अरनिया कला सहित निपानिया खुर्द अलीसरीया में भी बडी संख्या में गायों के झुंड को बिच सड़क पर बैठे देखा जा सकता है गोवंश को लेकर कोई गो भक्त आगे नहीं आ रहा है जीससे उनको गो शाला में भेजने की व्यवस्था हो सके अरनिया कला की गोशाला दुरुस्त है लेकिन निपानिया खुर्द व अलीसरीया की गोशाला पंचायतो के नुमाइंदों की लापरवाही की की वजह से काम पुरा नही हो पाया है