नए कानून के तहत शांतिभंग में चार आरोपी पर कार्यवाही
कटेरा (झाँसी)- थाना कटेरा पुलिस ने नए कानून के तहत शांतिभंग में चार अभियुक्तों का चालान किया है। पुराने कानून में ये धारा 151 होती थी, जबकि नए कानून के तहत 170 बन गई है। पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव लारोंन में शांति भंग के आरोप में बृजेश कुशवाहा पुत्र पातीराम (35), राजेश कुमार पुत्र पातीराम (28), जयराम पुत्र स्वामी (36), सुरेश श्रीवास पुत्र स्वामी (45) का नए कानून के तहत धारा 170/126/135 BNSS के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नए कानून के तहत शांतिभंग में पहली कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह, उपनिरीक्षक ऋषि कटियार, उपनिरीक्षक सूरज कुमार, कांस्टेबल रॉकी राजपूत, मनीष कुमार, धर्मेन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।