बुरहानपुर जिले की निबोला शासकीय हाय स्कूल में छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन : NN81

Notification

×

Iklan

बुरहानपुर जिले की निबोला शासकीय हाय स्कूल में छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन : NN81

19/07/2024 | जुलाई 19, 2024 Last Updated 2024-07-19T05:40:32Z
    Share on

 लोकेशन बुरहानपुर 


जिला ब्यूरो विनोद सोनराज


*बुरहानपुर जिले की निबोला शासकीय हाय स्कूल में छात्र छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन* 



*शिक्षा की है बात बुरे हैं हालात वि वॉन  टीचर वि वॉन टीचर के नारे साथ*  में आज निंबोला शासकीय हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने दिया धरना प्रदर्शन छात्र-छात्राओं ने शिक्षा विभाग पर लगाया अनदेखी का आरोप छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे यहां शिक्षकों की कमी के चलते हमारा भविष्य अंधेरे में है अभी हमारी सितंबर माह में एग्जाम आने वाले ऐसे में यदि हमें अभी वर्तमान में शिक्षक नहीं मिले और हम शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं कर पाए हम एग्जाम में क्या लिखेंगे क्या पड़ेंगे


वहीं शिक्षा विभाग इस सारे मामले पर टाल मटोली करते नजर आया शिक्षा विभाग का कहना है कि हम पत्राचार करेंगे शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखेंगे जब तक उन बच्चों का क्या जो भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में इस तरीके से बच्चों का शिक्षा के लिए धरना प्रदर्शन देना और शिक्षा के लिए अपनी मांग रखना  शासन प्रशासन के बहुत ही शर्म की बात है क्योंकि शिक्षा हमारे देश की नीव है और बच्चे हमारे देश का आने वाला भविष्य है ऐसे मे शासकीय स्कूलो में पर्याप्त टीचरों का होना बहुत आवश्यक है



यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि शिक्षा के लिए पर्याप्त टीचरों के लिए शासकीय स्कूल के बच्चों को धरना प्रदर्शन करके अपनी मांग शासन व प्रशासन तक पहुंचाना पड़ रही है