उज्जैन जिला उन्हेल ग्रामीण तूफान सिंह बंजारा की रिपोर्टर नगर परिषद उन्हेल
, शासन निर्देशानुसार नगर परिषद उन्हेल द्वारा मुहिम चलाई जाकर नगरीय क्षेत्र उन्हेल में विचरण करने वाले आवारा पशु गोवंश को सुरक्षा की दृष्टि से पकड़कर लंबा कुआं रोड स्थित गोलोकधाम गौशाला में छोड़ा जा रहा है, यह गोवंश रोड पर विचरण करती थी जिससे की रात्रि के समय में दुर्घटना होने की स्थिति निर्मित होती थी, निकाय कर्मचारियों द्वारा विगत 7 दिनों में 49 गोवंश को गौशाला में पहुंचाया गया है।