मां बिरासनी सेवा समिति के द्वारा कावर यात्रा को लेकर बैठक आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

मां बिरासनी सेवा समिति के द्वारा कावर यात्रा को लेकर बैठक आयोजन किया गया : NN81

15/07/2024 | July 15, 2024 Last Updated 2024-07-15T15:12:06Z
    Share on

 **मां बिरासनी सेवा समिति के द्वारा   कावर यात्रा को लेकर  बैठक आयोजन किया गया**



उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर मे मां बिरासनी सेवा समिति के द्वारा सावन मास में बिरसिंहपुर पाली से पंचलेश्वर धाम तक पिछले वर्ष की बात की इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 


यह कावड़ यात्रा 5 अगस्त 2024 को दिन सोमवार पाली सरस्वती स्कूल से एकत्रित होकर मां बिरासनी मंदिर स्थल से पंचैलेश्वर धाम 12 ज्योतिर्लिंग 7 किलोमीटर पैदल जाएगी जहां पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । 


जहां पर समिति के द्वारा निशुल्क प्रसाद एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाती है ।


उक्त यात्रा में बहुत से साधुजन यात्रा को आशीर्वाद प्रदान करते हैं विशेष रूप से यात्रा में श्री श्री 1008 श्री बच्चू महाराज जी का आशीर्वाद नगर वासियों को मिलता है। 



मां विरासती सेवा समिति के द्वारा नगर क्षेत्र में हमेशा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें पूरे नगर के लोग समलित होते है ।


उमरिया से संवाददाता अभिषेक अग्रवाल की रिपोर्ट