साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 15.07.2024*
माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के द्वारा समीक्षा बैठक की गई
*********************
डॉ आशा लकड़ा, माननीया सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों व अन्य विभागों के प्रगति से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में की गई।
बैठक में सर्वप्रथम शिक्षा विभाग की समीक्षा में अनुसूचित जनजाति के आवासीय विद्यालयों के स्थिति की समीक्षा की गई। विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाने का निदेश दिया गया। सभी विद्यालयों के बच्चों के लिए संकुल स्तर और जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित ,खेल कार्यक्रम किये जाने का निदेश दिया गया। जिला में कार्यरत सहायक आचार्यों के लिए एक ओरिएंटेशन आयोजित किये जाने का निदेश दिया गया।
अबुआ आवास योजना की समीक्षा में लाभुकों के आवास के साथ एक शौचालय की योजना भी जोड़े जाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ऐसे लाभुकों को शौचालय की सुविधा दी जाएगी और लाभुकों को आच्छादित कर लिया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई और योजना में किसी भी प्रकार शिकायत के लिए जांच किये जाने का निदेश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा विभाग अंतर्गत गांव-गांव में पेंशन के नये लाभुकों को जोड़े जाने हेतु विशेष अभियान चलाकर घर-घर सर्वे किये जाने का निदेश दिया गया।
आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं बताया गया कि जिले में कुछ ऐसे गांव है जहां नेटवर्क की स्थिति अच्छी नहीं होती वहां ऑनलाइन के माध्यम से वितरण किया जाता है जिसे काफी परेशानियों का सामना किया जा रहा है निर्देशित करते हुए कहा कि ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन की भी सुविधा प्रदान करेंगे एवं कई गांव में बीपीएल कार्ड निर्गत नहीं किया गया है ससमय बीपीएल कार्ड निर्गत किया जाए।
उद्योग विभाग अंतर्गत महाप्रबंधक, उद्योग को निदेश दिया गया कि बैंक के साथ समन्वय बनाकर आवेदकों का आवेदन निष्पादित करायें। एक ओरिएंटेशन का कार्यक्रम भी रखें।
कृषि विभाग अंतर्गत वर्ष 2023-24 में रबी फसल हेतु बीज वितरण के स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। सभी एफपीओ को क्रियाशील किये जाने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों के स्थिति की समीक्षा की गई। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा जिला में कुल 1688 आंगनवाड़ी केंद्रों में से स्वयं के भवन और अन्य दूसरे भवन में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की जानकारी दी। भवन की अपरदन स्थिति की जानकारी ली गई एवं बच्चों, गर्भवती महिलाओं को एवं धात्री महिलाओं को न्यूट्रिशन प्रदान की जानकारी ली गई। कुपोषण के शिकार बच्चों को चिन्हित करने के लिए के हर प्रखण्डों में कैंप लगाने का निर्देशित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला अस्पताल और प्रखण्ड स्तरीय अस्पतालों में चिकित्सकों के विजिट का रोस्टर तैयार कर उसका अनुपालन कराये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी टीकाकरण का प्रशिक्षण दिये जाने का भी निदेश दिया गया। सभी प्रखण्डों में कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच करेंगे एवं दवाइयां वितरण करेंगे।
पशुपालन विभाग अंतर्गत बीते वित्तीय वर्ष में वितरण किये बकरी, सूकर, मुर्गी, बत्तख, मत्स्य विभाग अंतर्गत अनुसूचित जनजाति लाभुकों के बीच बीज वितरण, मत्स्यपालकों द्वारा किये जानेवाले उत्पादन की समीक्षा की गई।
मत्स्यपालकों को मत्स्य उत्पादन के नवीनतम तरीके से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जाने का निदेश दिया गया।
गव्य विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में वितरण किये गये दो गाय, पांच गाय व दस गाय योजना की समीक्षा की गई। जिस में चारागाह है वैसे क्षेत्र के किसानों को गाय पालन की योजना लिये जाने हेतु प्रोत्साहित किये जाने का निदेश दिया गया।
वन विभाग अंतर्गत कुल बांटे गये व्यक्तिगत और सामुदायिक पट्टों की जानकारी वन प्रमण्डल पदाधिकारी, साहिबगंज द्वारा दी गई। साथ ही, वन क्षेत्र में वृद्धि के लिए किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी गई।
पुलिस विभाग अंतर्गत साहेबगंज जिला में कुल थानों, अनुसूचित जनजाति के थानों, महिला थाना, एफआईआर, पुलिस पिकेट आदि की समीक्षा की गई। पुलिस विभाग द्वारा आमजनों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और बेहतर व्यवहार रखे जाने का निर्देश दिया गया। मानव तस्करी, ट्रैफिकिंग को लेकर अवसर दिशा निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक को इंटरनल ग्रीवास सेल्स बनाने को लेकर निर्देश दिया गया। कहा कि जितने भी इंस्पेक्टर अधिकारी है जो सालों से पदस्थापित है उनका स्थानांतरण एवं प्रमोशन को लेकर रोस्टर तैयार करें।
मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई जिसमें योजनाओं में अनुसूचित जनजाति की भागीदारी से संबंधित चर्चा की गई। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना में योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई और निदेश दिये गये।
वहीं जेल सुपरिंटेंडेंट से पूछा गया कि उनकी जिलों में कितनी अनुसूचित जनजाति कैदी हैं कितनी महिलाएं एवं कितने पुरुष हैं कोई महिलाएं प्रेग्नेंट तो नहीं है उन्हें सुविधाएं दी जा रही है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए मंजू रानी स्वांसी, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार,अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार,सिविल सर्जन डा० अरविंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, झुन्नू कुमार मिश्रा , जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद , जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद इक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद , जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार, प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।