साहिबगंज
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
*दिनांक- 09.07.2024*
मोबाइल टावर कनेक्टिविटी से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
*********************
उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता मे कार्यालय प्रकोष्ठ में मोबाइल टावर कनेक्टिविटी समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ।
उपायुक्त द्वारा बैठक में जिला में अधिष्ठापित एवं क्रियाशील टावरों के बारे में जानकारी ली। जिला में विभिन्न जगहों पर एजेंसी के द्वारा किए जा रहे अब तक की कार्य प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित समय के अनुरूप नेटवर्क सुविधा बहाल की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने लोकसभा निर्वाचन कार्यों के दौरान BSNL नेटवर्क का खराब प्रदर्शन लेकर सख्त आदेश दिए एवं आगमी विधानसभा निर्वाचन के कार्यों में इस तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े । उन्होंने नेटवर्क को ठीक करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि नेटवर्क की अभाव में सरकार की योजनाओं को संचालन करने में कई सारी परेशानियां हो रही है। कई प्रखण्डों में नेटवर्क ना होने की वजह से दुर्घटना जैसे समस्याओं का समय से सूचना नहीं मिल पाती है।
मौके पर अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, एडीएम सुशील कुमार, आईटी मैनेजर महेश कुमार, बीएसएनल एवं जिओ नेटवर्क के प्रतिनिधि उपस्थित थे।