*स्कूल वाहनों में छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रख यातायात पुलिस द्वारा
शहर के स्कूलों में संचालित स्कूल वाहनों का किया निरीक्षण, कमी पाए*
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के गुना जिले से है जहां बच्चों की सुरक्षा हेतु संचालित स्कूल वाहनों का किया निरीक्षण कमी
गए वाहनों पर की गई कार्यवाही
परिहवन एवं प्रशासन की संयुक्त टीम सहित जज्जी बस स्टैंड पर
आयोजित किया यातायात जागरुकता कार्यक्रम
गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह
कुशवाह द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ आज दिनांक 08 जुलाई 2024 को शहर के नील वर्ल्ड
स्कूल एवं विद्या भवन स्कूल में
संचालित स्कूली बसों तथा अन्य
वाहनों को चेक किया गया ।
इस दौरान परिवहन
विभाग से RTO श्रीमती रंजना
कुशवाह एवं जिला प्रशासन से
तहसीलदार श्री कमल मंडेलिया भी
स्टाफ़ सहित उपस्थित रहे ।
नीलवर्ल्ड स्कूल में तीन बस और
दस ओमनी वैन सहित कुल 13
वाहन चैक किए गए । चैकिंग में
कई वाहनों में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स ठीक हालत में नहीं मिले साथ ही अन्य दस्तावेज जैसे
कि ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र इत्यादि की कमी पाई गई जिस पर से मोटरयान
अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार विद्या भवन स्कूल में संचालित चार स्कूल बसों को चेक करने पर एक भी
गाड़ी में स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, फायर एक्सीटिंग्यूशर इत्यादि खराब हालत में मिले साथ
ही बसों के फिटनेस एवं परमिट सर्टिफिकेट भी एक्सपायर पाए गये। जिस पर से सभी चारों गाड़ियों
को विधिवत कार्यवाही हेतु जब्त किया गया है।
स्कूली वाहनों की चेकिंग के बाद
यातायात, परिवहन और जिला प्रशासन की
संयु