आबकारी विभाग ने विनिर्माण इकाई मक्सी में किया गया पौधारोपण
--------
एक_पेड़_माँ_के_नाम अभियान के अन्तर्गत आबकारी विभाग द्वारा मैसर्स रीजेंट बीयर एण्ड वाईन लिमिटेड मक्सी बीयर फैक्ट्री में 200 पौधों का रोपण कर वायुदूत एप्प पर अपलोड किया गया।
उक्त अभियान में जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधि जैन, प्रभारी अधिकारी श्री बी.एल. दांगी, श्री रमेश कुमार पंद्रे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निमिषा परमार, श्री सुरेश पटेल, श्रीमती मीनाक्षी बोरदिया एवं फैक्ट्री मेनेजर श्री जयदीप दांचू, डॉ जी.डी. दीक्षित, आबकारी आरक्षक श्री दिनेश कौशिक, श्री अमित कुमार शर्मा तथा नगर सैनिक श्री बाबुलाल गुर्जर, श्री नरेंद्र कुमार, श्री हेमराज सिंह साथ ही फैक्ट्री परिसर में मौजूद श्रमिकों आदि ने अभियान में योगदान दिया।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़