रिपोर्टर रवि चौहान जिला इंदौर
ग्राम सुहागपुरा, थाना सगोर, तहसील पीथमपुर, जिला धार में सरकारी सड़क को लेकर विवाद में आज ग्राम वासियों से विनोद यादव अम्बेडकर जी
पूर्व प्रदेश महासचिव
संभाग प्रभार- इंदौर
आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम, भीम आर्मी मध्यप्रदेश ने मुलाकात की, मौका मुआयना किया, प्रशाशनिक अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन प्रेषित किया। जल्द ही सड़क को लेकर विवाद खत्म करने और सड़क निर्माण करने को लेकर तहसीलदार महोदय की ओर से आश्वस्त किया। मामले में जिला कलेक्टर महोदय धार ने दल गठित कर सही सीमांकन के आदेश जारी किए है।
आज समस्त भीम आर्मी- आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम धार ओर इंदौर साथ ही जयस के साथी मौजूद रहे।
तथा दोनों पक्षों को सुन कर समझ कर व मौका मुआयना करके भीम आर्मी को पूर्व सदस्य द्वारा मौके पर उपस्थित मानव प्रभारी महोदय पटवारी व अन्य प्रशासन अधिकारियों को वर्तमान स्थिति से अवगत करके उनको इस प्रकरण में जल्द से जल्द संतोष पूर्ण कार्रवाई कर विवादित रास्ते का निराकरण करने का अनुरोध किया गया तथा भविष्य में कोई विवाद की स्थति उपस्थित न हो इसका भी अनुरोध किया गया।