Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

उपायुक्त ने किया संपूर्णता अभियान का शुभारंभ : NN81

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत


*दिनांक- 06.07.2024*



      उपायुक्त ने किया संपूर्णता अभियान का शुभारंभ   


 ********************* 

 उपायुक्त हेमंत सती के अध्यक्षता में मंडरो प्रखण्ड के सांस्कृतिक भवन में नीति आयोग के द्वारा चलाए जा रहे आकांक्षी जिला तथा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित किए गए कुल 6 कीप परफॉर्मेंस इन डायरेक्ट को अगले तीन माह में समृद्ध करने हेतु संपूर्णता अभियान द्वारा शुभारंभ किया गया है।



कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

तदोपरांत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित अगले तीन माह में किए जाने वाले कार्यों को विस्तृत जानकारी दी गई।



उपायुक्त ने बताया कि नीति आयोग आज से तीन महीने का सम्पूर्णता अभियान शुरू कर रहा है। 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में प्रखण्ड मंडरो में छह प्रमुख संकेतकों पर आधारित परिपूर्णता हासिल करने के लिए आकांक्षी जिला और प्रखण्ड मंडरो में अनवरत प्रयास किए जाएंगे। 


इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखण्ड मंडरो  में छह चिन्हित संकेतकों के आधार पर परिपूर्णता प्राप्त करने का लक्ष्य है।


सम्पूर्णता अभियान प्रदर्शन के जिन प्रमुख संकेतकों पर ध्यान देगा, उनमें शामिल हैं- ऐसी गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, जिन्हें देखभाल के लिए पंजीकृत किया गया है, मधुमेह से पीड़ित लोगों का प्रतिशत, हाइपरटेंशन से पीड़ित व्यक्तियों का प्रतिशत, ऐसी गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत जिन्हें अतिरिक्त पोषण प्रदान किया जा रहा है, मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड जारी किए जाने का प्रतिशत और ऐसे स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत जिन्हें प्रखंड स्तर पर राशि दी गई है।


संपूर्णता अभियान में मुख्यतः 6 इंडिकेटर को संतृप्त करने हेतु नीति आयोग का आह्वान है,जो निम्न डिपार्टमेंट से संबंधित है 



शिक्षा विभाग:

==========

सभी उच्च विद्यालय को विद्युतीकृत करना है और सेशन के शुरुआत के एक महीने के भीतर सारे बच्चों को पुस्तक उपलब्ध कराया जाना है।


स्वास्थ्य विभाग:

===========

सभी गर्भवती माता का प्रथम तिमाही में प्रसव पूर्व जांच करना सुनिश्चित करना है।

1 साल के सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करना है।

30 वर्ष के ऊपर सभी लोगों का रक्तचाप और मधुमेह की जांच सुनिश्चित करना है।


आईसीडीएस डिपार्टमेंट 

===========

सभी गर्भवती माता को सुखा राशन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना है।



कृषि विभाग:

==========

Soil Health Card सभी किसान बंधुओं को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना है।


JSLPS 

==========

सभी जीविका समूह के बीच रिवॉल्विंग फंड का वितरण सुनिश्चित करना है।




इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले जिलों और प्रखंडों में तीन महीने की कार्य योजना चलाई जाएगी और हर क्षेत्र में परिपूर्णता की प्रगति की निगरानी की जाएगी, जागरूकता लाई जाएगी और अभियान के अनुसार व्यवहार में परिवर्तन पर नजर रखी जाएगी।  



मौके पर सिविल सर्जन डॉ० अरविंद कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, परियोजना निर्देशक आईटीडीए मंजू रानी स्वासी,जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद इक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉo सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार ,वरिष्ठ सलाहकार नीति आयोग हिमांशु पांडेय एवं डबल्यूएचओ, जेएसएलपीस, डीएमएफडी, आकांक्षी प्रखंड फेलो, उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes