विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लगन मंत्री श्री पटेल विदिशा पहुंचकर श्री शिव महापुराण कथा आयोजन में शामिल हुए
विदिशा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल का आज विदिशा आगमन हुआ। मंत्री श्री पटेल ने विदिशा नगर के हाईवे बायपास स्थित कॉलोनी में जारी श्री शिव महापुराण कथा आयोजन में पहुंचकर कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा से सौजन्य भेंट कर कथावाचक श्री मिश्रा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व श्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्री शिव महापुराण कथा आयोजन के पहले उन्होंने उदबोधन दिया। उन्होंने बड़ी संख्या में श्री शिव महापुराण की कथा सुनने आए श्रृद्धालुओं का कथा स्थल पर पहुंचने के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि व पार्षदगण मौजूद रहे।