बोरियों में चलाया गया वाहन जांच अभियान : NN81

Notification

×

Iklan

बोरियों में चलाया गया वाहन जांच अभियान : NN81

25/07/2024 | जुलाई 25, 2024 Last Updated 2024-07-25T07:28:48Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


दिनांक, 24/07/2024


बोरियों में चलाया गया वाहन जांच अभियान




 जिला परिवहन पदाधिकारी  विष्णु देव कच्छप के नेतृत्व में बोरियो थाना के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया।


 जांच के क्रम में छोटी बड़ी गाड़ियां जैसे मोटरसाइकिल, कार,  टेंपो, टोटो, पिकअप जैसी वाहनों का लाइसेंस, इंश्योरेंस ,  फिटनेस, टैक्स ,हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच की गई एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दंड शुल्क वसूली गई। 



जांच के क्रम में कुल पांच मोटरसाइकिल तीन पिकअप दो ऑटो एक जेसीबी जैसे वाहन को जप्त किया गया एवं बोरियो थाना में सुर्पूद किया गया।



साथ ही स्कूल वैन की जांच की गई जिसमे क्षमता से अधिक छात्रों को ले जाते हुवे पाया गया जिसपर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए वाहन चालक एवं मालिक को नोटिस दिया गया ताकि मोटर व्हीकल एक्ट के अंर्तगत करवाई किया जा सके।



मौके पर मोटरयान निरीक्षक  विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसार, आईटी सहायक राजहंस, कंप्यूटर सहायक अमन कुमार एवं थाना के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।