पलाश -JSLPS के द्वारा साहिबगंज प्रखण्ड स्तरीय जेन्डर रिसोर्स सेंटर (GRC), सलाहकार समिति का हुआ गठन : NN81

Notification

×

Iklan

पलाश -JSLPS के द्वारा साहिबगंज प्रखण्ड स्तरीय जेन्डर रिसोर्स सेंटर (GRC), सलाहकार समिति का हुआ गठन : NN81

25/07/2024 | July 25, 2024 Last Updated 2024-07-25T07:30:48Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


दिनांक, 24/07/2024


पलाश -JSLPS के द्वारा साहिबगंज  प्रखण्ड स्तरीय जेन्डर  रिसोर्स सेंटर (GRC), सलाहकार समिति का हुआ गठन।




 पलाश-JSLPS  के  द्वारा  साहिबगंज  जिला के  साहिबगंज प्रखण्ड सभागार कक्ष में  सुबोध कुमार  , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी साहिबगंज सदर की अध्यक्षता में GRC के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन किया गया|


आज के इस गठन कार्यक्रम में सभी सखी मंडल से जुड़ी हुई महिला दीदी को न्याय दिलाने से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को बताया गया।

महिलाओं के साथ हिंसा और उत्पीड़न की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दिए गए।


प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारी के साथ सभी प्रतिनिधि को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दी गई ।


जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज के रंजन कुमार सिंह PLV  द्वारा पीड़ित महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।



प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, साहिबगंज सदर JSLPS द्वारा बताया गया की हमलोग दीदियों के माध्यम से एवं इस सलाहकार समिति के मदद से महिलाओं के हिंसा को रोकने में एवं न्याय दिलाने में काफी मदद करेंगे ।


साथ ही जिला कार्यालय से आई हुई  बोरना भराली YP-SD पलाश (JSLPS) द्वारा विस्तार पूर्वक  घरेलू हिंसा के बारे में बताया गया ।


महिलाओ को सुरक्षा, न्याय, हक मिल सके इसे लेकर सभी प्रतिनिधि ने अपने बातों को रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।



इस कार्यक्रम में उपस्थित अशोक कुमार BPO -VC ,   अनंत कुमार सिन्हा BPO-EP, श्रवण कुमार CC, गौरव कुमार   CC, जोसफ किस्कू CC, लम्बोदर पंडित CC, अनिल सोरेन CC,   मरियम हांसदा PRP, राजेश कुमार DEO,  जेंडर CRP  , CLF के पदाधिकारी एवं  अन्य सखी मंडल दीदी उपस्थित हुए।