काली पठार ग्राम बैहलोट पंचायत विकास से कोसों कोसों दूर : NN81

Notification

×

Iklan

काली पठार ग्राम बैहलोट पंचायत विकास से कोसों कोसों दूर : NN81

05/07/2024 | July 05, 2024 Last Updated 2024-07-05T08:52:49Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

जिला ब्यूरो संजीव शर्मा




      स्लगन*काली पठार ग्राम बैहलोट पंचायत विकास से कोसों कोसों दूर*

 




गंजबासौदा पिछले साल ग्रेवल रोड  मनरेगा से स्वीकृत होने के बाद डाला गया था  जो कि अवैध परिवहन करने वाले डम्फरों की वजह से ग्रेवल रोड गड्ढों में तब्दील हो गया हैं, सांसद निधि से सी सी रोड स्वीकृत हो गया है और उसका टेंडर भी हो चुका है लेकिन अभी तक ठेकेदार की लापरवाही की वजह से  सी सी रोड डला नहीं गया है।      

वर्तमान में हो रही बारिश के चलते  आवागमन करने वाले ग्रामीणों एवं को बिन बुलाई मुसीबत का सामना करना भारी पड़ रहा है। क्योंकि आवागमन के लिये सड़कों अन्य कोई  वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है, इस लिये ग्रामीणों को मजबूरी में कीचड़ भरे मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है। उक्त रास्ता वैष्णो श्री गार्डन के  से सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बरेठ पहुंचता है।

यह सड़क मार्ग पूरी तरह गंदगी और कीचड़ से सड़क भर गई है। जिसके चलते इस मार्ग से आवागमन करने वाले स्कूली छात्र- छात्राओं महिलाओं एवं यात्रियों को हर दिन परेशान होना पड़ रहा है।

बैहलोट मार्ग पर लगने वाली ज्ञान बेली पब्लिक स्कूल के पहले सड़क पूरी तरह गडो में तब्दील हो गई है,बड़े बड़े गढ़ों में पानी जमा होने के कारण अक्सर यहां पर बारिश के दिनों में दुर्घटनायें हो रही है। खास तौर पर इस मार्ग से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालकों के लिये सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। बावजूद इसके सालों गुजरने के बाद भी आज तक समाधान नहीं हो पाया है।  ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर बारिश हो रही है जिसके चलते सड़क  पर दल दल नूमा कीचड़ हो गई।

स्कूली छात्र-छात्राओं  महिलाओं मजदूरों को इस मार्ग से आवागमन करते समय अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा सड़क की मरम्मत करने की मांग की जा रही है

सड़क पर कीचड़ के कारण दो पहिया अक्सर फिसलकर

यात्री दुर्घटना में घायल हो रहे। 

 बारिश के पानी के जमा होने 

की वजह से गंदगी तो हो ही रही है और मौसमी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

 *इनका कहना है* 


ठेकेदार का एग्रीमेंट हो गया है और वह जल्दी ही काम शुरू करेगा या वह निर्माण कार्य में लापरवाही करेगा तो जरूरत पड़ने पर नोटिस दिया जायेगा।

अनुविभागीय अधिकारी (पीडब्ल्यूडी)

गंज बासौदा