रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर।
*हेरिटेज ट्रेन शुरु हो चुकी है पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रैन, आईआरसीटीसी से कर सकते हैं बुकिंग,* 🚇🛤️
मध्य प्रदेश की इकलौती पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 20 जुलाई, शनिवार से शुरू हो चुकी है। पातालपानी से कालाकुंड के बीच 10 किमी की दूरी तय करने वाली इस ट्रेन में सफर के दौरान यात्री, पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वॉटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और टनल के रोमांच का आनंद ले सकेंगे। ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी।
ट्रेन संख्या 52965/52966 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 2 AC व 3 Non AC कोच के साथ शुरु की गई है। जिसके लिए टिकट की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों, रिजर्वेशन सेंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा।
*इस समय पर चलेगी ट्रेन*
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन *11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.05 बजे कालाकुंड* पहुंचेगी। वहीं वापसी ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन *कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी* पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब 2 घंटे खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।