बिग ब्रेकिंग
संवाददाता विकास सिंह की रिपोर्ट बीजापुर से
बीजापुर माओवादियों की कायराना करतूत फिर आई सामने
IED ब्लास्ट
पीड़िया मुरूमपारा के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से 10 साल का बालक हुआ गंभीर रूप से घायल, बालक के हाथ एवं पैर में आई गंभीर चोट
हिड़मा कवासी पिता बामन कवासी उम्र 10 वर्ष निवासी पटेलपारा मुतवेंडी थाना गंगालूर बकरी चराने जंगल गया हुआ था
पीड़िया मुरूमपारा के पास आज दिनांक 27/07/2024 के लगभग 03 बजे माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से हुआ गंभीर रूप से घायल ।
मुतवेंडी केरिपु बल कैम्प में प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त, जिला अस्पताल के लिये रवाना किया गया है ।