*काला पीपल से शिव प्रसाद अकेला की रिपोर्ट*
अव्यवस्थाओं से आमजन परेशान :
आवाजाही करने में लोगों को उठाना पड़ रही भारी परेशान
आठ महीने से मुख्य मार्ग की आधी स्ट्रीट लाइट बंद
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला)क्षेत्र के अरनिया कला में चौधरी पुरा से बस स्टैंड होकर पोचानेर जोड़ तक गई सड़क पर आमजन के राहत प्रदान करने के उद्देश्य में स्ट्रीट लाइट लगाई है इनमें से आधी स्ट्रीट लाइट पिछले आठ महीने से बंद होने के कारण शाम होते ही मार्ग पर अंधेरा पसर हो जाता है
इससे यह आजावाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है अंधेरे में उनके साथ बड़ी वारदात होने के अलग आशंका बनी रहती है स्थानीय लोग लंबे समय से हैं इनको चालू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन देखा जाए तो कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस सड़क पर यहां स्ट्रीट लाइट लगी है उससे प्रतिदिन काफी लोगों का आना-जाना होता है ग्रामीणों ने बताया कि दिन में तो आवाजाही कर लेते हैं लेकिन शाम होने के बाद रात में निकलना खतरे से खाली नहीं रहता है मार्ग पर अंधेरा होने से दिक्कत आती है तो वही हादसे की भी आशंका रहती है गांव के रमेश चंद्र कासन्या भुपेंद्र सोनानिया दीपक पटेल ने बातया की स्ट्रीट लाइट पिछले काफी समय से शोपीस बनकर शोभा बढ़ाने के काम आ रही है और वह जनता समस्या उठा रही है बावजूद इनको चालू करने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है
मेंटनेंस की तरफ नहीं ध्यान
स्थानीय लोगों का कहना है की स्ट्रीट लाइट गांव से ही निकले सुजालपुर रोड पर लगी है जिनको लगया अच्छी बात है लेकिन मेंटेनेंस को लेकर कुछ निर्धारित नहीं किया है यही वजह है कि स्ट्रीट लाइट इतने दिनों से बंद पड़ी है फिर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इनको चालू नहीं कराया तो मजबूरी में कोई बड़ा कदम उठाना पड़ेगा
नब्बे नेता नो पहलवान फिर भी ग्रामवासी परेशान
यहां अरनिया कला की बदकिस्मती है कि यहां कहने को तो नब्बे नेता नो पहलवान हैं फिर भी ग्रामवासी को भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है यहां की बस स्टैंड से लेकर पोचानेर जोड़ तक की स्ट्रीट लाइट पिछले आठ महीने से बंद पड़ी है लेकिन इसको चालू करवाने की पहल अभी तक किसी ने नहीं की अपने स्वार्थों के लिए छोटी छोटी समस्याओं को लेकर कभी आन्दोलन, चक्काजाम धरना प्रदर्शन करने वाले तथा अपने आप को सीएम से लेकर बड़े बड़े मंत्रीयो तक अपनी पहुंच का गुणगान करने वाले नेताओं को क्या जनहित की समस्या दिखाई नहीं दे रही है पीछले आठ महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट अभी तक चालू नहीं होना बड़े शर्म की बात है