* *1 किलो 700 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
संवाददाता सुनील कुमार पाठक
डाला (सोनभद्र)–अपराध एवं अपराधियों व मादक पदार्थों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी डाला शिव कुमार सिंह द्वारा बीते मंगलवार की रात समय 11:15 बजे सेवा लगड़ा मोड़ डाला के पास से अभियुक्त रामधनी पुत्र स्व० सहतु अग्रहरी निवासी ग्राम बाड़ी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के झोले में कुल 01 किलो 750 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS Act में गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-146/2024 थाना चोपन में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में –
हे0का0 सत्येन्द्र कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र , का0 दीपक कुमार चौकी डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।