अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र का हुआ शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र का हुआ शुभारंभ : NN81

01/08/2024 | अगस्त 01, 2024 Last Updated 2024-08-01T13:14:56Z
    Share on

 *अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र का हुआ शुभारंभ*

 संवाददाता. सुनील कुमार पाठक


डाला(सोनभद्र) विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पनारी के सलईबनवा में स्थित ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स प्रोजेक्ट हेड के नेतृत्व में अडानी फाउंडेशन द्वारा संचालित अडानी कौशल विकास केन्द्र-ओबरा का शुभारंभ ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार एवं एन.आर.एल.एम. उपयुक्त स्वत: रोजगार सरिता सिंह ने संयुक्त टीम के द्वारा पिता काटकर शुभारंभ किया गया। जहा अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि कौशल विकास केन्द्र- ओबरा में तीन-तीन माह के सिलाई मशीन का प्रशिक्षण निरन्तर चलता रहेगा।


इसके साथ ही दूसरे बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ है। इस दौरान एन.आर.एल.एम. के जिला मिशन प्रबन्धक एम.जी.रवी, संकुल स्तरीय संघ बिल्ली की पूनम रिंकी, अडानी कौशल विकास के सौरभ रावत, प्रशिक्षिका नीलम मोदनवाल और समूहों से जुड़ी हुई महिलाएँ उपस्थित रही।