*साहिबगंज*
*जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत*
*दिनांक*~ 25 / 08 / 2024
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से 1045 परिवारों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण
जिला प्रशासन की ओर से साहिबगंज प्रखण्ड अंतर्गत 1045 बाढ़ पीङित परिवारों के बीच चूड़ा एवं गुड़ का वितरण किया गया।
सकरी गली वार्ड संंख्या- 15 में 311 परिवार, मखमलपुर दक्षिण वार्ड संख्या- 09 में 190 परिवार, मखमलपुर दक्षिण वार्ड संख्या- 11 में 219 परिवार एवं मखमलपुर दक्षिण वार्ड संख्या- 12 में 325 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।